प्रेम प्रसंग के शक में दोहरे हत्याकांड से दहला फतेहपुर : दोस्त व भाभी की सनकी युवक ने की बेरहमी से हत्या

– दोस्त व भाभी की सनकी युवक ने की बेरहमी से हत्या, बहन को किया गंभीर घायल

– आरोपी गिरफ्तार, चाकू बरामद, गांव में पुलिस बल तैनात

फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हसवा चौकी के हसवा कस्बे में प्रेम प्रसंग के शक ने रिश्तों को खून से रंग दिया। एक युवक ने अपने ही दोस्त और सगी भाभी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव में आई बहन को भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोहरे हत्याकांड से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बा निवासी बब्लू की 25 वर्षीय नवविवाहिता पत्नी इकरा परवीन का उसके देवर दिलदार पुत्र अस्मत के दोस्त फैजान पुत्र राजू (निवासी हसवा) से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी दिलदार को हो गई थी। उसने कई बार दोनों को समझाया-बुझाया और अलग रहने की नसीहत भी दी, लेकिन दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।

ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले दिलदार ने अपनी भाभी इकरा और दोस्त फैजान को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था तभी से वह आक्रोश में था। शुक्रवार को इसी बात को लेकर दिलदार और फैजान के बीच गांव के बाहर स्थित एक बाग में कहासुनी हुई। गुस्से में आकर दिलदार ने चापड़/चाकू से फैजान पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे घर पहुंचा और वहां मौजूद भाभी इकरा परवीन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। भाभी को बचाने पहुंची आरोपी की 24 वर्षीय बहन मन्नू पर भी दिलदार ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन दोनों घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान इकरा परवीन की मौत हो गई। मन्नू की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी दिलदार खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त फैजान, भाभी इकरा और बहन मन्नू पर हमला किया है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो बाग में फैजान का शव मिला, जबकि घर पर इकरा और मन्नू खून से लथपथ अवस्था में पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य संकलन कराया और ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई।

– हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद, आरोपी हिरासत में

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलदार पुत्र अस्मत के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गांव के बाहर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई। एहतियातन गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

इस पूरे मामले पर एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायल युवती का इलाज चल रहा है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment