
दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । कोतवाली व कस्बे के कैनाल रोड नहर पटरी के किनारे स्थित एक मकान के अन्दर लगे रूम हीटर से कमरे में लगी आग में झुलसे एक लगभग 85 वर्षीय बृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के जीटी रोड कैनाल पटरी निवासी व्रन्दावन गुप्ता पुत्र बलभद्र प्रसाद गुप्ता 85 वर्षीय बीती रात कमरे के अन्दर ठंडक से बचने के लिए रूम हीटर लगाकर सो रहे थे तभी भोर पहर हीटर में हुए शार्ट सर्किट के कारण कमरे में आग लग गई।
अन्य स्वजन दूसरे कमरों में सोए हुए थे। व्रद्ध के कमरे से उठ रहे धुंए को देखकर स्वजन उनके कमरे की ओर दौड़े तो रोशनदान से तेज लपटें उठती दिखाई दीं। स्वजनों ने व्रद्ध को काफी आवाज लगाई लेकिन अन्दर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसे स्वजनों ने बृद्ध को आग की लपटों से घिरा हुआ मरणासन्न देखकर सन्न रह गये जिन्होंने किसी प्रकार आग बुझाई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटित घटना से म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया। म्रतक का नाम शहर के बड़े रईस व उद्यमियों में शुमार था। मौत की खबर सुनते ही उनके घर मे शहर के ब्यापारियों आस पास की राजनैतिक हस्तियों व शुभचिंतकों का स्वजनों को सांत्वना देने के लिए तांता लगा रहा।