दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन नहर कालोनी स्थित गेस्ट हाउस प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह, सांसद प्रतापगढ़/राष्ट्रीय महामंत्री पिछड़ा वर्ग भारत सरकार संगमलाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन कर लाभार्थियों को बांटी गई चेक
मुख्य अतिथि जयवीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा गरीब के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं में महिलाओं को प्रथम वरीयता के आधार पर लाभान्वित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा महिलाओं को धुए रहित खाना पकाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर धुँए से छुटकारा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने का काम बिना भेदभाव के कर रही है।
समाज के अंतिम पायदान में खड़े पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है । प्रदेश व देश विकास की ओर अग्रसर है। हमारी सरकार का सपना है कि कोई भी व्यक्ति अब झोपड़ी में नही रहेगा, हर पात्र व्यक्ति के पास अपनी खुद की पक्की छत होगी। जनपद फतेहपुर की धरती क्रांतिकारियों की है इसका हम सम्मान करते है, संस्कृति और परंपराओं व पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन एवं संस्कृति विभाग अपेक्षित सहयोग देगा।
सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को गरीबी मुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त बनाने का कार्य कर रही है। गरीब शोषित, वंचित, समाज के अतिंम पायदान के पात्र व्यक्ति को समृद्ध बनाने के लिए बिना भेदभाव के केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब गांव विकसित होगा तभी प्रदेश व देश विकसित होगा इसलिए डबल इंजन की सरकार गांवों को विकसित करने का प्रयास कर रही है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबके प्रयास से बिना भेद भाव के योजनाओ से संतृप्त किया जा रहा है। समाज के हर व्यक्ति को संविधान के अनुसार न्याय व सम्मान दिया जा रहा है। प्रदेश में कानूनराज स्थापित है समाज भयमुक्त है।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मंजू देवी पत्नी अखिलेश लोधी ब्लाक तेलियानी, ममता देवी पत्नी अमरपाल ब्लॉक तेलियानी, केसिया पत्नी गोलहा ब्लॉक मलवां, प्रेमता देवी पत्नी सियाराम ब्लाक मलवां, संगीता पत्नी हरीशचंद्र ब्लाक हसवा को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास की चाबी एवं स्वयं सहायता समूह की चांदनी, महिला प्रेरणा संकुल सोनम सिंह, शिवकली, तिरंगा महिला संकुल समिति की शालिनी, सीता महिला ग्राम संगठन, रीता देवी, दिशा संकुल समिति सरोज कला, विमला तिवारी को दो करोड़, अट्ठानवे लाख, इकत्तीस हजार, छः सौ चालीस रुपये का प्रतीकात्मक चेक देकर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया।
जिससे आत्मनिर्भर होकर अपना और अपने परिवार का विकास कर सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम ने किया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पुष्पराज पटेल जिला महामंत्री, नीरज सिंह जिला महामंत्री, अर्चना त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा, रेखा मिश्रा, सुशीला गौतम जिला महामंत्री सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर डीसी मिश्र सहित भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।