फतेहपुर : प्रोबेशन विभाग के खिलाफ फैलाई जा रही अफवाह

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर के जिला प्रोबेशन विभाग पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए विभाग पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी व मनगढ़ंत करार दिया है। मे नियुक्तियों में धांधली के आरोप लगाए थे। जिस पर गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेरे कार्यकाल में एक नियुक्ति हुई है। कर्मी की नियुक्ति एजेंसी के प्रस्ताव पर होती है, जिस पर जिलाधिकारी का अनुमोदन लिया जाता है। मेरे द्वारा की गई नियुक्ति पर डीएम के अनुमोदन की खामी पाई गई। जबकि विभाग द्वारा पूर्व में की गई नियुक्तियों में भी डीएम का अनुमोदन नही लिया गया था। इसी वजह से मैने भी नहीं लिया। इसी मामले में यह माना गया कि मैने नियमो का पालन नही किया।

विभाग पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को सिरे से किया खारिज

इसीलिए मैने अपने कार्यकाल में की गई एक नियुक्ति सहित पूर्व में की गई पांच नियुक्तियों को भी निरस्त कर दिया। जो बिना अनुमोदन के कार्य कर रहे थे। विभाग से अवमुक्त किये गए लोग कुछ लोगों से मिलकर मेरे खिलाफ एजेंडा चलाकर बदनाम करने की साजिश रच रहें हैं। जिसमें एक कथित कांग्रेसी नेता ने अपने सत्ता समर्थित नेता को आगे कर मुझ पर परोक्ष रूप से दबाव बनाया जा रहा है। उक्त लोगों द्वारा मुझे ट्रांसफर कराने की धमकी दी गई थी, यह चाहते थे कि इनके करीबी की नियुक्ति हो जाये। मेरे द्वारा दबाव न स्वीकार करने पर इन्होंने सरकारी आवास पर खड़ी मेरी कार भी तोड़ दी थी। जिसकी मैने शिकायत कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक से की थी। बाद में विभाग की बदनामी की वजह से एफआईआर नहीं दर्ज करवाई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने की पत्रकार वार्ता

असोथर क्षेत्र के शिक्षकों से वसूली के आरोप पर उन्होंने कहा महिला बाल कल्याण से एक जांच आई थी जिसके क्रम में वह विद्यालय जांच करने गए थे वहां भी उनके साथ अभद्रता की गई। उन्हें गाड़ी में बंधक बना लिया गया। उन्होंने तब भी असोथर थाना प्रभारी को अवगत कराया था, वह मौके पर भी आये थे। बाद में विभाग की बदनामी की वजह से उन्होंने प्रार्थना पत्र नहीं दिया। उन्होंने बताया कि विभाग पर आरोप लगने से वह बेहद आहत हैं वह चाहते हैं कि इस प्रकरण की गहन जांच हो ताकि विभाग को बदनाम करने वाले लोगों के चेहरे बेनकाब हो सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक