दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शुक्रवार शाम ज्वालागंज के एक होटल में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें शौर्य जागरण यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की गई। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा 30 सितंबर को झांसी से आरंभ होकर 10 अक्टूबर को काशी में समाप्त होगी।
यह शौर्य जागरण यात्रा 7 अक्टूबर को फतेहपुर जनपद में प्रवेश करेगी जिसका रात्रि विश्राम तपस्वी नगर में होगा। 8 अक्टूबर को यात्रा एफसीआई गोदाम के सामने से राधा नगर, कलेक्टरगंज, वर्मा चौराहा, ज्वालागंज होते हुए एस इंटर कॉलेज शांति नगर जीटी रोड में विशाल हिंदू सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी जिसमें कई संतों एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय एवं केंद्रीय पदाधिकारी का उद्बोधन होगा। इसके पश्चात यह यात्रा खागा के लिए प्रस्थान करेगी।
इस शौर्य यात्रा में शौर्य की प्रतीक जोधा सिंह अटैया, अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह, वीरांगना अवंती बाई लोधी, अमर शहीद बिजली पासी भारत माता के स्वरूप में शौर्य रथ में रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस यात्रा की शुरुआत गांव गांव नगर नगर में घर-घर भ्रमण कर भगवा ध्वज एवं शौर्य पत्रक का वितरण कर कर दी है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जागृत करना एवं देश के अमर बलिदानियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले युवाओं को देश सेवा के लिए तैयार करना एवं हिंदू समाज को संगठित कर दुर्व्यसनों से मुक्त कर युवाओं में देशभक्ति एवं देश प्रेम जागृत करना है। इस मौके पर वीएचपी के जिलाध्यक्ष विजयशंकर मिश्र, देवाशीष पटेल, शानू सिंह सहित सैकड़ों बजरंगी मौजूद रहे।