दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर । नब्बे दिन के ऊपर बीत गए, सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद से वेतन न मिल पाने कारण वह भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। इस मामले को लेकर नाराज कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दिया कि यदि उन्हें जल्द वेतन नहीं दिया जाता तो वह लोग पूरी तरह से सफाई का काम बंद कर देंगे। नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों ने मिलकर वेतन न मिलने पर जमकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
दो दिन पूर्व आर्थिक तंगी से हो गई थी एक सफाई कर्मी की मौत
इस मौके पर सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कहा कि उन लोगों को तीन माह से वेतन नहीं मिला, जिसके कारण वह लोग आर्थिक संकट से जूझते हुए घर के खर्चे के साथ बच्चों की पढ़ाई, राशन खरीदने आदि के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। अभी दो दिन पूर्व ही पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारी मुन्नी देवी का पुत्र छुट्टन, वेतन न मिलने के कारण इलाज के अभाव में सोमवार को सुबह मौत हो गई थी, जिसमें मृतक की मां ने जोर-जोर से रोते हुए पालिका अधिकारियों का जमकर विरोध किया।
परिजनों ने ठहराया पालिका को मौत का जिम्मेदार
कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि यदि उन्हें जल्द वेतन नहीं मिला तो पूरी तरह से सफाई के साथ-साथ अन्य कामकाज भी ठप कर देंगे। इस मामले में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह से बात किया, जिसमें बताया गया कि दो माह के वेतन की व्यवस्था जल्द ही करवाई जा रही है। इसके अलावा शेष तीसरे महीने के वेतन की व्यवस्था शीघ्र कर दी जाएगी। इस अवसर पर सुशील कुमार, गोपाल, राजू, इकबाल, गोरेलाल, राजा, अंजू, रानी देवी, नीरज, शिवकांति देवी, ओमप्रकाश, गोरेलाल आदि समेत लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग उपस्थित रहे।