दैनिक भास्कर ब्यूरो,
किशनपुर, फतेहपुर । नरैनी चौराहे पर चल रहा सत्याग्रह आठवें दिन भी जारी रहा। जहां सोमवार को करीब दो दर्जन लोगों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। उन्होंने सत्याग्रह में सिर मुंडवा कर धरने की आवाज को और बुलंद किया ।
बता दें कि विजईपुर गाजीपुर जर्जर मार्ग के निर्माण को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे पिछले आठ दिनों से नरैनी चौराहे पर अन्न त्याग कर धरने में बैठे है। धरने में अब तक कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है। धरने के सातवें दिन रविवार को रानीपुर बहेरा गांव से सैकड़ो की तादाद में स्कूली छात्रों ने पैदल रैली निकाल सत्याग्रह को समर्थन किया था। धरने को लेकर क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने सड़क के बजट को लेकर एक बयान जारी किया था।
विधायिका के बयानबाजी के बाद सत्याग्रहियों ने विधायिका के बयान को जुमलेबाजी बताते हुए आठवें दिन रविवार को मुंडन कार्यक्रम रखा। धरने के आठवें दिन सत्याग्रह पर बैठे धर्मेंद्र दीक्षित, शुभम दुबे समेत दर्जन लोगों ने अपना सिर मुंडवाकर विरोध दर्ज कराया।
वहीं धरना स्थल तक न पहुंच पा रहे क्षेत्र के कई लोगों ने भी अपना सिर मुडवा सत्याग्रह का समर्थन किया है। गौरतलब हो कि विजयीपुर से गाजीपुर मार्ग करीब तीस वर्षों से बदहाल अवस्था में पड़ा है जिसको लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से अन्न त्याग नरैनी चौराहे पर धरने में बैठे हैं। वही धरने में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन ने भी समर्थन करने का ऐलान कर दिया है जिससे धरना निरंतर बढ़ता चला जा रहा है ।