फतेहपुर : आदेश के बाद भी नही खुले विद्यालय, नदारद रहे शिक्षक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा, व मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेसिक व माध्यमिक विद्यालयो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हो रहे है। इसी कड़ी में 13 अगस्त रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रमो केे आयोजन प्रस्तावित थे जिसके लिए शिक्षा विभाग ने रविवार को विद्यालय खुलने का आदेश जारी किया था। यह निर्देश भी दिए गए थे कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण, कविता, गायन एवं निबंध प्रतियोगिताओ का आयोजन करना है साथ ही राष्ट्र भक्ति में सभी शिक्षकों और छात्रों को झंडारोहण और मुट्ठी में मिटटी लेकर पंचवर्ण शपथ के बारे में बच्चों को प्रशिक्षण कार्य व बच्चों के लिए विशेष एमडीएम भी बनेगा।

गुरुजी का इंतजार करते रहे बच्चे

लेकिन जब भास्कर टीम द्वारा पड़ताल की गई तो रविवार को अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय औंरा निस्फी, प्राथमिक विद्यालय कुंदेरामपुर में ताला लटका मिला। बच्चे शिक्षक का इन्तजार करते दिखे। वही प्राथमिक विद्यालय मवई में 8 शिक्षक में सभी मौके से नदारद मिले। बच्चों ने बताया कि आज मास्टर साहब और मैम नही आयी है खाने में हमे आज आटा का हलुवा मिला है। इस बावत खण्ड शिक्षाधिकारी अमौली से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही उठा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें