फतेहपुर : एसडीएम और खनिज टीम ने की ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । देर रात एसडीएम मनीष कुमार ने आरटीओ, खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ किशनपुर व खखरेरू थाना क्षेत्र की सड़कों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे टीम ने ओवर लोड मोरंग परिवहन करते पाए जाने पर लगभग 25 ट्रकों पर ई चालान की कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला। सड़को पर अचानक उतरी एसडीएम व खनिज की संयुक्त टीम को देखकर वाहन चालकों समेत खदान संचालक में कार्यवाही के भय से हड़कम्प मच गया।

25 ओवरलोड़ ट्रकों के किये चालान

खदान से मोरंग भरकर निकलने वाले बहुत से वाहन चालकों ने अपने वाहनों को गाँव के किनारे स्थित जंगलों में खड़ा कर दिया। जबकि बहुत से वाहन चालक इधर उधर के शार्ट कट रास्ते खोजते हुए नजर आये। हालांकि टीम के अपने गंतब्य की ओर लौटते ही ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों के सड़को में फर्राटा भरने का सिलसिला फिर जोरो से शुरू हो गया जो कि देर रात से भोर पहर तक चला। इस सम्बंध में एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि यह अभियान निरन्तर रूप से तब तक चलाया जाएगा जब तक ओवर लोड मोरंग परिवहन पर एकदम से अंकुश नहीं लग जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मनीष कुमार, सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, आरटीओ, खनिज अधिकारी, व राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें