दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । धाता उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य ने धाता स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जिसमें खामियां पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने ईओ एचपी सिंह को गौशाला की ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। बता दें कि मंगलवार को धाता स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया कि गौशाला के निरीक्षण के दौरान 250 गौवंश पाए गए जहां चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही पाया गया।
साफ सफाई की भी ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त नही पायी गई जिस पर नाराजगी जताते हुए ईओ एचपी सिंह को निर्देश दिया गया है कि तत्काल दुरस्त कराया जाए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गौशाला तक जाने वाला मार्ग भी जर्जर हालत में पाया गया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, डाक्टर प्रवीण सचान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।