दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर । विजयीपुर क्षेत्र के किशनपुर दादों यमुना ओवरब्रिज में चल रहे मिट्टी पुराई और दमहा नाला पुल में कार्य में धीमी प्रगति पर निरीक्षण के दौरान गुरुवार को खागा एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। क्षेत्र में निर्माणाधीन किशनपुर दांदो यमुना ओवरब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है फतेहपुर डीएम ने बीते दिन निरीक्षण के दौरान मार्च में ओवरब्रिज को पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश दिए थे परंतु ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते अभी मिट्टी पुराई का काफी काम बाकी है।
धीमा कार्य प्रगति पर ठेकेदार को लगाई फटकार
दमहा नाले पर बन रहे सहायक पुल में पत्थर पैचिंग का काम धीमा चल रहा है। गुरुवार को खागा एसडीएम मनीष कुमार ने निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया जहां धीमी मिट्टी पुराई व दमहा नाले में पत्थर पैचिंग में धीमी प्रगति पर काफी नाराजगी व्यक्त की और ज्यादा से ज्यादा मजदूर व मिट्टी के वाहन लगाकर जल्दी मिट्टी पुराई कर पत्थर पैचिंग कर लास्ट मार्च तक ओवरब्रिज को पूरी तरह से तैयार कराने के निर्देश दिए।