फतेहपुर एसडीएम ने सरकारी देशी शराब के ठेकों में की छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । शराब में मिलावट व ओवररेटिंग बिक्री की खबरों को संज्ञानरत रखते हुए गुरुवार को एसडीएम मनीष कुमार ने थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र के विजयीपुर व खखरेरू कस्बे समेत धाता थाना क्षेत्र में खुली कई देशी शराब के ठेकों में औचक छापेमारी की। इस दौरान एसडीएम श्री कुमार ने सभी दुकानों के स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों व दुकानों में रखे स्टॉक को भी चेक किया।

हलांकि निरीक्षण के दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आई। एसडीएम श्री कुमार ने सभी ठेका संचालको को शराब की ओवररेटिंग व मिलावट हरगिज न करने के निर्देश दिए। अन्यथा की दशा अथवा शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही व लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी चेताया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार समेत स्थानीय पुलिसकर्मी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक