फतेहपुर : अवैध खनन पर एसडीएम का एक्शन, कार्रवाई कर सीज किया मशीन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिन्दकी तहसील व कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मवइया गुनीर में बदस्तूर जारी मिट्टी के अवैध खनन को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को एसडीएम अंजू वर्मा ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ थाना क्षेत्र के गुनीर मवइया गाँव मे आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान टीम ने अवैध मिट्टी खनन करते रँगे हाथ एक मशीन समेत तीन वाहनों को पकड़कर स्थानीय थाने में खड़ा करवा दिया। एसडीएम व पुलिस टीम को देखकर खनन संचालकों में हड़कम्प मच गया। जिससे कई स्थानों के मिट्टी ठेकेदार जेसीबी मशीन व वाहनों समेत टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गये। सिर्फ कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन की कई अनुमति हैं जहां नियमो को दरकिनार कर अवैध खनन किया जाता है।

ओवरलोड़ डंपर सहित कई वाहनों को भी पकड़ा

आपको बता दें कि मिट्टी की रॉयल्टी जबसे सरकार ने शून्य की तबसे माफियाओ का सबसे कमाऊ व्यापार मिट्टी खनन बन गया है। किसानों को मिट्टी की छूट के नाम पर लाखों करोड़ों के राजस्व का सरकार को चूना लग रहा है। जिले में एक दर्जन के करीब मिट्टी खनन के पट्टे आवंटित हो गए थे जहां मिट्टी खनन के नाम पर गंगा बालू तक चोरी से निकाली जा रही है जिस ओर अभी तक जिला प्रशासन गम्भीर नही है। हुसेनगंज, मलवां, कल्याणपुर व औंग क्षेत्र में गंगा के करीब से सबसे अधिक मिट्टी की खुदाई होती है। बताते हैं यह मिट्टी बलुई होने के कारण सोना है जिसे सरकार से फ्री में लाइसेंस कराकर, बिना राजस्व दिए माफिया मनमानी तरीके से करोड़ो का व्यापार कर रहे हैं।

किसानो को छूट का फायदा उठाकर हो रहा बलुई मिट्टी का कारोबार

मिट्टी खनन में क्षेत्रीय पुलिस की संलिप्तता रहती है जिसकी वजह से खुलेआम ओवरलोड़ सड़को से निकलता है मगर दो पहिया वाहन में ट्रिपल चलने पर चालान करने वाली पुलिस को ये नज़र नही आता। बुधवार को एसडीएम अंजू वर्मा ने छापा मारकर कार्रवाई की और खनन कर रही मशीन सहित ओवरलोड़ डंपर व कई वाहन सीजकर कल्याणपुर पुलिस को सौंप दिए। इस बाबत एसडीएम बिंदकी अंजू वर्मा ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर कार्रवाई की गई है एक मशीन सहित ओवरलोड़ वाहनो को कल्याणपुर थाने में खड़ा कराया गया है। खनिज विभाग को पूरी रिपोर्ट भेजी गई है वाहन सीज किये गए हैं। अवैध खनन पर खनिज नियमावली के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट