दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर । खागा तहसील के विकास खंड विजयीपुर कार्यालय में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में 20 विभागों की कुल 50 से अधिक योजनाओं पर चर्चा की गई। क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ का प्रस्ताव सदस्यों की सहमति से पास किया गया। मंगलवार को आयोजित बैठक में 57 ग्राम पंचायतों से लगभग 6 करोड़ के प्रस्ताव आए जिनमे मनरेगा के अंतर्गत 3 करोड़ के प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, कृषि, समाज कल्याण, विकास, पशुपालन, ग्राम विकास आदि योजनाओं पर चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता विजयीपुर ब्लाक की वरिष्ठतम क्षेत्र पंचायत सदस्य लाखीपुर सुनीता देवी ने की।
ब्लाक में 37 दुकाने बनवाने का प्रस्ताव हुआ पास
बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर प्रधान गोवर्धन निषाद रहे। बैठक 74 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में हुई। बैठक में गढा से जिला पंचायत सदस्य हिमान्शु त्रिपाठी मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख नेहा त्रिवेदी के अस्वस्थ होने के कारण वरिष्ठतम सदस्य सुनीता देवी ने बैठक की अध्यक्षता की और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगें। खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद ने बताया कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में कोरम पूरा रहा।
लगभग 6 करोड़ के प्रस्ताव आए हैं ब्लाक की सड़क की तरफ बाउंड्री में 37 दुकानो के निर्माण का प्रस्ताव भी पास हुआ है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ने कहा कि प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य गुटबाजी छोड़ तालमेल बनाकर ग्राम के विकास का काम करें। सुमन देवी की अध्यक्षता में बैठक में पहुचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों ने होली मिलन समारोह भी मनाया और जम के गुलाल उड़ाया। इस मौके पर जेई आरईएस सजंय श्रीवास्तव, एकाउंटेंट कमल, जिला पंचायत सदस्य हिमान्शु त्रिपाठी, आदित्य त्रिवेदी, रवि तिवारी, अजय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।