दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड क्षेत्र के कुचवारा गांव में तैनात पँचायत सचिव पर गाँव की एक पीएम आवास लाभार्थिनी ने आवास पात्रता सूची में नाम शामिल होने के बावजूद भी रंजिशन अपात्र करने का आरोप लगाया है जिसने सीएम पोर्टल में शिकायत कर आरोपित पँचायत सचिव को स्थानीय बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि कुचवारा ग्राम पंचायत की पीएम आवास लाभार्थिनी शिकायत कर्ता महिला यासमीन बेगम पत्नी दानिश ने सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए गांव में तैनात पँचायत सचिव पर उसका नाम पात्रता सूची में होने के बाद भी गलत ढंग से अपात्र करने का आरोप लगाया है।
लाभार्थिनी ने सचिव की तैनाती पर उठाए सवाल
महिला ने बताया कि उसके पति मजदूरी करके परिवार का गुजर बसर करते हैं। वह कच्ची छत के नीचे रह रही है। शिकायत कर्ता ने आरोपित पँचायत सेक्रेटरी को ब्लॉक क्षेत्र का ही निवासी बताते हुए उसकी नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई है। जिसने आरोपित पँचायत सेक्रेट्री पर गांव के ही कई अन्य अपात्रों को अतिरिक्त लाभ लेकर उन्हें आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाया है। जिसने आरोपित पँचायत सेकेट्री का तबादला किसी अन्य जगह करने के साथ ही आरोपित पँचायत सेक्रेट्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।