दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । मोरंग कारोबारियों की समस्याओं की समस्याओं के निस्तारण व अवैध मोरंग खनन, ओवर लोड परिवहन में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के गांधी सभागार कक्ष में डीएम सी इंदुमती की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी व तीनो तहसीलों के एसडीएम, सीओ व खनिज, परिवहन विभाग के अधिकारी व जिले के सभी मोरंग खदानों के पट्टा धारक सम्मिलित हुए।
इस दौरान डीएम ने सभी पट्टा धारकों से उनकी समस्याओं की विस्तृत जानकारी हासिल की। अढ़ावल पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र में आने जाने वाले रास्तों पर अनाधिकृत ब्यक्तियों द्वारा किसानों से उनकी जमीनों का एग्रीमेंट करवा स्वयं से अवैध वसूली व खनिज लदे वाहनों से 300 से 400 रुपये प्रति वाहन की जबरन अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। जिस पर डीएम ने एसडीएम व सीओ जाफरगंज को मामले की जांच करवा प्रभावी कार्यवाही कर समस्या के निराकरण कराये जाने व किसानों की जमीनों का उचित मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सम्बन्धित विभागियो समेत सभी उपजिलाधिकारियों को बगैर माइन टैग के खनिज लदे वाहनों के संचालन में प्रभावी अंकुश लगाए जाने साथ ही बगैर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मोरंग का अवैध खनन व परिवहन न होने पाए अन्यथा की दशा में सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात डीएम ने खनिज पट्टों के क़िस्त के बकाए की भी समीक्षा की।
उन्होंने सभी बकायेदार पट्टा धारकों को बकाया क़िस्त की अदायगी शीघ्रता से करवा पट्टा संचालन शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ने जिले में वर्तमान समय मे संचालित किए जा रहे मोरंग खनन खंडों की भी जानकारी खनिज अधिकारी से हासिल की।
खनिज अधिकारी राज रंजन ने डीएम से जिले में वर्तमान समय मे केवल एक ही खनन खण्ड के संचालन होने व शेष दो खनन खण्डों में जलभराव अधिक होने के कारण खनन कार्य अभी तक बाधित होने की जानकारी दी। जिस पर डीएम ने सभी खनन खण्डों में जलभराव की स्थित की जांच एसडीएम, सीओ व खनिज अधिकारी को संयुक्त रूप से कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम सी इंदुमती, एसपी उदयशंकर सिंह, एडीएम, समेत सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, सीओ, खनिज अधिकारी एआरटीओ प्रवर्तन, समेत जिले के सभी खनन खण्डों के पट्टा धारक उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X