फतेहपुर : शिवम हत्याकाण्ड का सनसनीखेज खुलासा, चार हत्याभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के हाशिमपुर ( भेदपुर ) गांव निवासी नाबालिग छात्र शिवम हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र की आशा बहू रेणुका सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बीती 9 जनवरी को अपने नाबालिग पुत्र शिवम सिंह (12) वर्षीय की गुमशुदगी दर्ज करवा पुत्र को खोजने की गुहार लगाई थी। पुलिस गुमशुदा बालक की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने चार दिन बाद शिवम के हत्या युक्त शव को थाना क्षेत्र के ही पड़ोसी गाँव के भदोहिया गांव निवासी ग्राम प्रधान राकेश सिंह के घर के सामने बने तालाब के अंदर से बरामद की थी।

एसपी राजेश कुमार सिंह ने थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह को हत्याकांड के शीघ्र खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह घटना की जांच कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि (आरोपित) विक्रम सिंह की म्रतक छात्र शिवम की पारिवारिक महिला से नाजायज सम्बन्ध होने व म्रतक छात्र शिवम द्वारा दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थित में देख परिवार के अन्य सदस्यों से बताने की चेतावनी देने की बात पता चली। शक के आधार पर पुलिस ने जब पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह को शक की बिना पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पहले तो वह पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा।

पुलिस के सख्त रुख इख्तियार करने पर वह टूट गया। जिसने म्रतक छात्र शिवम की हत्या पेट्रोल उर्फ शोबिन पुत्र गंगा प्रसाद , विपिन पुत्र चोखेलाल व पारसनाथ लोधी पुत्र स्व० भगवानदीन निवासीगण हाशिमपुर ( भेदपुर ) के साथ मिलकर की थी। जिसे बारात से अगवाकर हत्या को अंजाम देकर हत्या के साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर तालाब में भरकर फेंके जाने के जुर्म का इकबाल किया है।

पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान ने साथियो के कर्ज माफ करने के नाम पर घटना में शामिल किया था। घटना के खुलासे के सम्बंध में खागा सीओ संजय सिंह ने थरियांव थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों से जानकारी साझा की। पुलिस ने सभी हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना