दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन जिला केंद्र के गुरु पैलेस में संपन्न हुआ। प्रांत मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री, जिला प्रमुख मनीष दुबे एवं जिला संयोजक अभय राज मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुषपांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। अभ्यास वर्ग चार सत्रों में संपन्न हुआ। जिसमें सभी सत्रों के माध्यम से नए सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं को विस्तार से संगठन की कार्य पद्धति और विचारधारा के बारे में बताया गया। इस वर्ग में अभाविप कानपुर प्रांत के प्रांत मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री का प्रवास रहा।
विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया जिला अभ्यास वर्ग
जिला अभ्यास वर्ग में तहसील स्तर की नवीन दायित्व की घोषणा हुई जिसमे फतेहपुर सदर तहसील का प्रमुख शोभराज सिंह, तहसील संयोजक देवेन्द्र भदौरिया एवं तहसील सहसंयोजक अवनीश एवं आदित्यांस सिंह को तथा बिंदकी तहसील प्रमुख आनंद सिंह, संयोजक उज्ज्वल शर्मा एवं सहसंयोजक का दायित्व आस्था गुप्ता को दिया गया। जिला अभ्यास वर्ग मे जिले की नगर इकाइयों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं जिसमें प्रांत सहमंत्री बलराम द्विवेदी, जिला विस्तारक रवि राजा तोमर, पूर्व विभाग संगठन मंत्री लवकुश मौर्य, जिला सहसंयोजक रामजी शुक्ला, स्नेहा गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, अनुभव शुक्ला, हर्ष सिंह, अक्षय त्रिपाठी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र मौर्य, प्रियंका यादव, अनामिका, श्रेया, ऋषिका, आदित्य पांडेय, आदित्यांश सिंह, अयान पाण्डेय, रितिक यादव, अनुराग शर्मा एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।