फतेहपुर : छात्रा के साथ शोहदे ने की छेड़खानी, पिता ने सिखाया सबक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । डीएम आवास के करीब रहने वाली एक छात्रा के साथ कोचिंग जाते समय लम्बे समय से एक शोहदा छेड़खानी कर रहा था। छात्रा के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। सदर कोतवाली पुलिस ने आईटीआई रोड से आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

सदर कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ सादमान पुत्र मकबूल आलम उर्फ भोले निवासी ग्राम सैय्यदबाड़ा थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी शोहदे को भेजा जेल

सदर कोतवाल शमशेर बहादुर ने बताया कि युवक छात्रा से छेड़खानी करता था गुरुवार शाम वह छात्रा को तमंचा लेकर उसकी कोचिंग के पास धमकाने गया था जानकारी मिलने पर आपराधिक किस्म के युवक को आईटीआई रोड से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तीन मुकदमे पूर्व से दर्ज थे। जिसको न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक