दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । चौडगरा औंग थाना क्षेत्र के मदारपुर मजरे अभयपुर गांव में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसने चार लोगों रामलाल निषाद, संजय निषाद, राम भजन निषाद, राजू निषाद के घरों को चपेट में ले लिया। घरों से उठती लपटों को देखकर पड़ोस के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। जिन्होंने आगजनी की सूचना पुलिस समेत दमकल विभाग को दी। सूचना देने के तुरन्त बाद दमकल गाड़ी के साथ पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
लेकिन तब तक सभी घरों की गृहस्थी व अनाज जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत रही कि आगजनी के दौरान घरों के अन्दर कोई सदस्य न होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना पाकर पहुँचे राजस्व निरीक्षक अभिषेक शिवहरे व शुभम सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन कर भुक्तभोगियों को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आगजनी की असली वजह हाईटेंशन वायर में शार्ट सर्किट होना बताया है। जिन्होंने विभागीय कर्मियों को दोषी ठहराते हुए उन पर ढीले तारों को सही कराने में बेपरवाही व लापरवाही का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता दुर्गागंज विजय गौतम ने शॉर्ट सर्किट से खराब हुई विद्युत सप्लाई को बहाल करने के लिए टीम लगा दी थी।
शाहजहाँपुर आयुष विभाग एवं नगर विकास विभाग के संयुक्त कार्यक्रम में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारम्भ हाकी मैदान टाउनहाल में भव्य आयोजन के साथ हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण सागर सांसद एवं महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी एवं डा० राजीव कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर डा० अवधेशमणि त्रिपाठी, (योग विशेषज्ञ) एवं मृदुल कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षक ने कामन योगा प्रोटोकाल के अनुसार योगासन कराये गये। इस कार्यक्रम में कुमार गौरव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी घनश्याम सागर, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया।
डा० राजीव कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त जिला कारागार, रोजा पावर प्लांट व अन्य संस्थानों में योग सप्ताह का शुभारम्भ भव्य आयोजन के साथ किया गया। जनपद के समस्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के आयुष चिकित्साधिकारियों एवं फार्मासिस्टों इन्वाज द्वारा भी तहसील स्तर ब्लाक स्तर व पंचायत स्तर तथा चिकित्सालय परिसर में भी योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। डा० राजीव कुमार द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों से दिनांक 15 जून से 21 जून तक प्रतिदिन योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील के साथ ही योग सम्बन्धित फोटो को अनिवार्य रूप से “आयुष कवच ऐप एवं http://upayushsociety.com की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा । यह कार्यक्रम 21 जून 2023 तक निरन्तर जारी रहेगा। मुख्य कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 06:00 बजे जी0एफ0 कालेज मैदान पर आयोजित किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।