फतेहपुर : नोन नदी को पुनर्जीवित करने के लिए विभाग करेंगे श्रमदान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली विकासखंड अमौली के खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने नोन नदी में चल रही खुदाई की तैयारियो का जायजा लिया व ब्यवस्थाओ को परखा। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नोन नदी के पुनरुद्धार हेतु श्रमदान किया जाना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने श्रमदान की कमान संभाल रखी है।

वह अपने अधीनस्थों के साथ नोन नदी को पुनर्जीवित करने के लिये प्रातः 7 बजे से श्रमदान करेंगे। खंड शिक्षाधिकारी अमौली ने बताया कि पचौरा चेक डैम के पास से कल श्रमदान की शुरुआत होगी। उनके साथ तकनीकी सहायक सुरेंद्र सिंह, आदित्य पांडेय, उमेश कुमार त्रिवेदी, आर्य कुमार पांडेय सहित ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।