फतेहपुर : भाई से नाराज बहन नहर में कूदी, बहन को बचाने में भाई भी कूदा, रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व दर्दनाक हादसा

भास्कर ब्यूरो

बकेवर, फतेहपुर । रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां भाई-बहन के बीच हुए विवाद के बाद नाराज बहन ने नहर में छलांग लगा दी। बहन को बचाने के लिए पीछा कर रहा दिव्यांग भाई भी नहर में कूद गया। नहर के तेज धारा में भाई-बहन दोनों लापता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी दोनों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव के रहने वाले रंजीत सिंह का 23 वर्षीय बेटा दीपक सिंह का अपनी बहन रानी (20) से किसी बात को लेकर मंगलवार सुबह घर में विवाद हो गया। इससे नाराज होकर रानी घर से करीब तीन किलोमीटर देवमई निचली राम गंगानगर नहर पुल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के पीछे-पीछे दौड़ते हुए मां मीना देवी भी पहुंच गईं। इसके बाद रानी ने नहर में छलांग लगा दी। उसको बचाने के लिए दिव्यांग भाई दीपक भी नहर में कूद गया। मां ने घटना की सूचना पुलिस दी।

पुलिस दमकल कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर नहर के पानी को बंद कराया। उसके बाद दोनों की तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नाव का इंतजाम किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। नहर भी बंद कराई गई है। भाई दीपक दिव्यांग है और नशे का लती है। प्रथमदृष्टया नशेबाजी को लेकर भाई-बहन के बीच विवाद की बात सामने आ रही है। गोताखोरों को भी बुलाकर लापता भाई-बहन की तलाश करा जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक