फतेहपुर : पांच किलो नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा में औंग थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गंगचौली मोड़ के समीप से एक तस्कर को पांच किलो डोंडा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार औंग थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाठक अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम गंगचौली मोड़ के समीप पहुंची तभी संदिग्ध हालत में खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।

पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से पांच किलो नशीला पदार्थ डोंडा बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पुत्र मोतीलाल निवासी अकबरखेड़ा थाना औंग बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल पीयूष यादव, कांस्टेबल कौशल यादव, राजेश यादव, खुर्शीद आलम शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक