फ़तेहपुर : बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, सुपारी देकर कराई थी हत्या

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फ़तेहपुर । बिन्दकी क़स्बे के मीरखपुर मोहल्ला निवासी नमक व्यापारी संतलाल अग्रवाल की 11 अप्रैल 2022 को क़स्बे के बैलाही बाजार में दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। सनसनीखेज निर्मम हत्या के मामले का 72 घंटों में ही पुलिस ने अनावरण कर बेटे को पिता का हत्यारा बताया है। पुलिस ने जब हत्या के मामले की छानबीन शुरू की तो मामला बाप बेटे के बीच चली आ रही खुन्नस निकली।

सनसनीखेज घटना का पुलिस ने किया खुलासा

नमक व्यापारी की हत्या की साजिश उसके पुत्र ने ही रची थी और इस काम को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक साथी को सुपारी भी दी थी। दोनों ने मिलकर नमक व्यापारी संतलाल अग्रवाल को मौत के घाट उतारा था। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बेटे की खून से सनी हुई शर्ट बरामद कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

दिनांक 12 अप्रैल 2022 को थाना बिन्दकी पर धारा 452/302/394 के तहत 04 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त मृतक के पुत्र शैलेन्द्र उर्फ शैलू पुत्र स्व0 संत कुमार अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी मीरखपुर कस्बा व थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर ने अपने साथी नीरज सिंह उर्फ लोहा सिंह पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी पक्का तालाब नगर पालिका के पास मुगल रोड़ कस्बा व थाना बिन्दकी उम्र करीब 38 वर्ष के साथ मिलकर अपने पिता संत कुमार अग्रवाल की निर्मम हत्या कर दी।

अन्य प्राप्त साक्ष्य संकलन में भी मृतक के पुत्र शैलेन्द्र के द्वारा स्वंय ही घटना को अंजाम देना बताया गया है। क्योंकि मृतक संत कुमार अग्रवाल अपने पुत्र शैलन्द्र कुमार अग्रवाल को हिसाब में से पैसे नहीं देता था। तथा दोनों लोग अलग अलग रहते थे। पैसे के लेन देन को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। इस कारण नाराज होकर शैलेन्द्र ने अपने पिता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया तथा 16000 रुपये में अपने साथी नीरज सिंह उर्फ लोहा सिंह को हत्या की सुपारी दे दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया 11 अप्रैल 2022 को एक नमक व्यापारी संत कुमार अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी। जिसका बडी कुशलता पूर्वक खुलासा किया गया है। बेटे ने ही अपने पिता को दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

हत्यारे बेटे ने अपने एक दोस्त को बुलाकर रस्सी से पिता का गला खींच करके सीने पर ऊपर चढ़कर दबाया जिससे मुंह से खून बाहर आ गया था। पुलिस व फोरेंसिक टीम की मदद से घटना का अनावरण हुआ है। दो अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस घटना का खुलासा करना पुलिस के चुनौती थी और खुलासा करने वाली टीम को बीस हज़ार का पुरस्कार दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें