फ़तेहपुर : एसपी ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए व लोगो को खासकर विद्यालयी बच्चों को यातायात नियमावली अनुपालन के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर रोड स्थित आर०जी चिल्ड्रेन एकाडमी में “द ग्लोरियस फिस्ट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसपी उदय शंकर सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई।

जिसका अवलोकन करने के बाद एसपी श्री सिंह ने प्रतिभाशाली बच्चों की हौशले आफजाई करते हुए उन्हें पुरस्कार स्वरूप कुछ नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया। साथ ही उपस्थित लोगों को यातायात नियमावली के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमावली के अवश्य अनुपालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को स्वावलंबी बन मन लगाकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर खूब तरक्की करने के आशीर्वाद से अभिसिंचित किया। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह समेत समस्त विद्यालयी स्टॉफ कर्मी व छात्र छात्राओं समेत अभिभावक गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक