फतेहपुर : कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवाम के बीच पंहुचे एसपी साहब

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को एसपी उदयशंकर सिंह ने नगर पंचायत बहुआ स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने आए लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगे और कानून व्यवस्था पर चर्चा की। मालूम हो कि एसपी उदय शंकर सिंह द्वारा जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने के उद्देश्य से मैराथन बैठकें की जा रही हैं। क्षेत्र की समस्याएं जानने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देेश्य से समाज के प्रतिष्ठित लोगों और जन प्रतिनिधियों से बैठकें की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक ने मांगे सुझाव, लोगो से की चर्चा

ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके और पुलिस के साथ बनी आम लोगों की दूरियों को समाप्त किया जा सके। गोष्ठी में बहुआ नगर पंचायत स्थित पार्क में शोहदों की समस्या को उठाकर सुरक्षा की मांग की, लोगों द्वारा बहुआ में चौकी के निजी भवन की मांग की गई। बिना रोड के अवैध टोल का मुद्दा उठाकर प्रदर्शन के लिए कहा। इस दौरान ओवरलोड का मुद्दा भी उठाया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जागरूक करते हुए घरों, दुकानों, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे बैठकों को समय-समय पर किया जाता रहेगा।

चेयरमैन प्रतिनिधि कामता सोनी ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पहार पहनाकर अभिवादन किया। गोष्ठी में मुख्यरुप से सभी सभासद, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह, हेमलता पटेल, योगेश तिवारी, अतुल द्विवेदी, अरुण गुप्ता, अंसार कुरैशी, लालचन्द्र, फुल्लन तिवारी, अनिल शुक्ला, फतेहबहादुर सिंह, बबलू सिंह, राजा सिंह, अरिमर्दन सिंह, रामदत्त द्विवेदी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें