फ़तेहपुर : दो पक्षों में चले लाठी डंडे, आधा दर्जन चोटिल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

खागा, फ़तेहपुर । कोतवाली व नगर क्षेत्र के लाखीपुर गाँव में पेड़ कटाई के पैसों के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे एक पक्ष से सरवन पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम नगरा थाना सुल्तानपुर घोष, लक्ष्मी निवासी ग्राम रज्जीपुर मजरे छिवलहा थाना हथगांव व सुशील हाल मुकाम लाखीपुर मूल निवासी ग्राम कांटी समेत लगभग आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से चोटहिल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर हमलावर लाठी डण्डा लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

इस दौरान हमलवारों ने घायलों को पुलिस से शिकायत करने की दशा में जान माल की धमकी भी दी। ग्रामीणों ने घायलों के स्वजनों को विवाद की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने  सभी घायलों को गम्भीर घायलावस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

लेकिन ग्रामीणों द्वारा घटना की त्वरित सूचना देने के बावजूद भी घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस ने न तो मौके पर पहुंचना मुनाशिब समझा। और न ही घटना की जांच करना। पीड़ित सुशील ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपित लल्लन नट, हसनैन, नजीम व फूल समेत तीन अज्ञात हमलवारों के खिलाफ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने व जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है।

बकौल पीड़ित पुलिस ने मुकद्दमा लिखना तो दूर तहरीर लेना भी मुनाशिब नहीं समझा। पीड़ित की माने तो हल्का इंचार्ज की तबियत खराब होने की वजह से उन्होंने तहरीर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र शुक्ला को देने की बात कही लेकिन उन्होंने प्रार्थना पत्र लेने से साफ इंकार करने का आरोप लगाया है। हालांकि इस सम्बन्ध में जब कोतवाली प्रभारी तेज प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवा जांच के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें