फतेहपुर : फर्जी रॉयल्टी से हो रहा भण्डारण ! खदान पर दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद की खदानों में प्रयागराज मण्डल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत व आईजी चंद्रप्रकाश द्वितीय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान खनन व परिवहन सम्बन्धी भारी अनियमितताएं मिली। कमिश्नर ने अवैध खनन की आशंका पर खनिज अधिकारी राज रंजन को सभी खदानों के जांच करने के निर्देश दिए थे। टीम जिले की खदानों में ब्याप्त अनियमिताओं अवैध खनन व ओवरलोड परिवहन के मामले में कार्रवाई कर रही है। जिससे खदान संचालकों में खलबली मची हुई है। अवैध खनन के साथ साथ खनन क्षेत्रों में मोरंग का जमकर अवैध भंडारण भी हुआ है। इन भण्डारणो को बैध बनाने की जल्दबाजी में खदान संचालक फर्जी रॉयल्टी भी जारी कर रहे हैं।

अढ़ावल कम्पोजिट – 2 खदान पर हुआ फ्रॉड का मुकदमा

गौरतलब हो कि 30 जून से खनन कार्य बन्द होना है, जिस कारण खदान संचालको द्वारा कई भंडारण कराये गए हैं जिनमे कई स्वीकृत व कई बिना स्वीकृत कराये ही भंडारण हुए हैं। जबकि स्वीकृत वाले डंप में क्षमता से अधिक मोरंग डंप की गई है। सत्यापन में पोल खुलने के भय से जल्दबाजी में संचालक फर्जी रॉयल्टी काटकर स्टॉक की भरपाई कर रहे हैं। ललौली थाना क्षेत्र की अढ़ावल कंपोजिट – 2 खदान से (ELDECO GREEN) कम्पनी के रवन्ना का मामला तो बानगी है। खेल तो बड़े स्तर पर खेला जा रहा है। बता दें कि मैसर्स राम इंटरप्राइजेज के 18 चक्का वाहन UP32HN1314, UP32SN1899 26 मई को मध्य प्रदेश के रामपुर से मोरंग लेकर फैजाबाद श्रावस्ती के लिए निकलते हैं, किंतु वाहन 27 मई को दोपहर बांदा जिला के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ पर चेकिंग के दौरान पकड़ जाते हैं।

अधिकारियों के पहुचने पर मोरंग की लोडिंग व खनन कार्य हो जाता है बन्द

वाहन स्वामी को खनिज अधिकारी बांदा द्वारा बताया जाता है कि आप के वाहन की रॉयल्टी जनपद फतेहपुर की अढ़ावल के मेसर्स प्रज्ञाशन प्रा0 लि0 खदान द्वारा (ELDECO GREEN) कम्पनी को 27 मई को जारी की गई जो कि दो घण्टे की डंप हेतु है। जबकि वाहन मध्य प्रदेश से मोरंग लेकर फैजाबाद के श्रावस्ती के लिए जा रहे थे। अढावल खनन क्षेत्र की मेसर्स प्रज्ञासन प्रा0 लि0 द्वारा रास्ते में चल रहे ट्रकों पर फर्जी रवन्ना जारी कर दिया।

वहीं जिस पर वाहन स्वामी शिखर श्याम मिश्रा ग्राम भैरमपुर, थाना हैदरगढ़ जिला बाराबंकी ने रविवार को थाना ललौली पहुंचकर अढावल की तीन नम्बर खदान के खिलाफ फर्जी रोयल्टी निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस बाबत खनिज अधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना मिली है लेकिन कोई शिकायत उन तक नहीं पहुंची है, हालांकि कार्यवाही के नाम पर खनन अधिकारी टालमटोल करते नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले