फतेहपुर : बारातशाला निर्माण में घटिया ईंट व अन्य सामग्री का हो रहा प्रयोग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । विकास खण्ड देवमई की ग्राम पंचायत गलाथा में गरीबों की असुविधा को देखते हुए बारात शाला का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए अव्वल ईंट की जगह पीला ईंट तथा मौरम के नाम पर मिट्टी का प्रयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने भी ठेकेदार के रौब के आगे अपनी आंखें बन्द कर ली हैं। इस निर्माण में लग रहे घटिया सामग्री का विरोध करने वाला कोई नहीं है। 

बता दें कि यह बारात शाला करीब एक सौ वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बन रहा है। ठेकेदार ने यह बात हवा की तरह फैला रखी है कि इसका निर्माण एक मंत्री के लोग करवा रहे हैं इसीलिए कोई विरोध नहीं कर रहा है। लोगों का मानना है कि जिस तरह से घटिया सामग्री लगाई जा रही है उससे ज्यादा दिन तक बारातशाला की बिल्डिंग सलामत नहीं रहेगी।

इस बाबत बीडीओ देवमई ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है फिर भी जेई टेक्नीशियन को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें