![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240307-WA0122-scaled.jpg)
फ़तेहपुर । क्षेत्र की पुलिसिंग ब्यवस्था को परखने के लिए गुरुवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने सीओ की संयुक्त टीम के साथ हुसैनगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने सर्वप्रथम गार्ड की सलामी लेने के उपरांत थाना परिसर समेत बैरक, मेस, शौचालय, प्रशासनिक भवन अंतर्गत कार्यालय हवालात की साफ सफाई समेत अन्य ब्यवस्थाओं की सत्यता को परख नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही मालखाने का भौतिक निरीक्षण कर शस्त्रों के रखरखाव एवं उनकी साफ सफाई को भी जांचा।
इसके पश्चात एसपी श्री सिंह ने थाने के सभी प्रकार के अभिलेखों जिनमे आगंतुक रजिस्टर, गारद फाइल, कैशबुक, रजिस्टर न०8, बीट सूचना रजिस्टर, आर्डर बुक, आर्डर बुक न्यायालय, मालखाना रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी लिस्ट आदि का अवलोकन कर प्रभारी निरीक्षक को ब्यवस्था सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने चौकीदारों से सीधे संवाद स्थापित कर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हासिल कर समस्याओ के निराकरण कराये जाने के दिशा निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिये। इसके साथ ही समय समय पर चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित कर उनसे संवाद स्थापित करने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने चौकीदारों को उनके कर्तब्य का बोध करवा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इसके पश्चात थाना प्रभारी समेत सभी बीट के दरोगाओं व विवेचकों के साथ एक बैठक की। जिसमें एसपी श्री सिंह ने सभी विवेचकों से वार्ता कर सभी प्रकार की लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता के साथ पूरी कराये जाने के दिशा निर्देश भी दिये। इस अवसर पर एसपी उदयशंकर सिंह, सीओ सिटी वीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक समेत थाने में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी व क्षेत्रीय चौकीदार मौजूद रहे।