फतेहपुर । थाना क्षेत्र के कीचकपुर स्थित नवनिर्मित न्यू पुलिस थाना आवास में बुधवार को अपराध नियंत्रण गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें पुलिस अधीक्षक उदयशंकर, बिन्दकी क्षेत्राधिकारी सुशील द्विवेदी, क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित हुए।
एसपी ने महिला एसओ विद्यादेवी को अभी हाल के दिनों में मिली सफलता को लेकर प्रशंसा की तथा सभी से अपराध नियंत्रण के बारे में सहयोग के लिए अपील किया। एसपी ने अपने संबोधन में कैमरे के लगवाने के बारे में बताया तथा जिले के सभी थानों में से औंग थाना टॉप पायदान पर बताया। इसके लिए एसओ विद्यादेवी को कई खुलासो को लेकर बधाई भी दिया ।
पुलिस चौकी व 24 घंटे पुलिस तैनाती की हुई मांग
औंग के पूर्व ग्राम प्रधान तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम में कस्बा औंग स्थित चौराहे में 24 घण्टे पुलिस तैनाती की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां से चारों तरफ जाने का ये केन्द्र बिंदु है इसको ध्यान में रखते हुए यहां पर पुलिस तैनाती की आवश्यकता है। शिवराजपुर निवासी अमन त्रिपाठी ने पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने का मशविरा दिया। गलाथा ग्राम प्रधान रघुवंश यादव ने जनपद की सीमा स्थित ग्राम छिवली में पुलिस चेक पोस्ट की मांग करते हुए कहा कि करीब एक दशक पहले ये चेक पोस्ट खत्म होने के कारण अपराधियों को आने जाने में कोई खौफ नहीं रह गया है।
जिस पर दोनों मांगों पर एसपी ने आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 28 वर्ष पहले पुलिस चौकी औंग को तत्कालीन ग्राम प्रधान राजेश शुक्ला ने उत्तर प्रदेश शासन में पैरवी कर थाना बनवाने का सराहनीय कार्य किया था। उक्त गोष्ठी में एसपी ने कैमरे लगवाने तथा एस0 10 कमेटी बनवाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि न्यू थाना आवास की बाउंड्री तथा छिवली में स्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी।