फ़तेहपुर : पुलिस अधीक्षक ने किया परेड का निरीक्षण

फ़तेहपुर । जिले की पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर व मजबूत बनाए जाने के लिए शुक्रवार को एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में परेड का निरीक्षण किया। जिंसमे उन्होंने जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़/टोलीवार ड्रील कराने के साथ शस्त्रों को उपयोग में लाने व प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बावत विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इसके पश्चात उन्होंने परेड की सलामी लेने के साथ दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास जवानों को कराया। ततपश्चात उन्होंने आरक्षी बैरक, आवास, निर्माणाधीन आटा चक्की भवन समेत पुलिस लाइन भोजनालय व घरैया लाइन आदि का भृमण कर ब्यवस्थाओं का आंकलन कर ब्यवस्था बेहतरी के दिशा निर्देश मातहत पुलिस कर्मियों को दिये।

साथ ही सभी प्रकार के निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरे कराये जाने के दिशा निर्देश कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को दिये। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ सिटी, लाइन समेत पुलिस लाइन कार्यालय में तैनात समस्त महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक