फ़तेहपुर : दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर अवैध मोरंग मंडी में चला प्रशासन का चाबुक, 7 ट्रैक्टर सीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में लम्बे समय से सज रही अवैध मोरंग मंडी की लगातार दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित हो रही खबर को संज्ञानरत रखते हुए एसडीएम बिन्दकी अनिल यादव ने स्थानीय पुलिस को मोरंग मंडी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में बुधवार को चाँदपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, चौकी प्रभारी अमौली संदीप तिवारी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अवैध मोरंग मंडी में आकस्मिक छापेमारी की।

टीम ने मौके पर खड़े मोरंग लदे सात ओवरलोड ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। जबकि अन्य कई वाहन चालक व मंडी संचालक टीम की छापेमारी की पूर्व सूचना मिलने के चलते मौके से फरार हो गये।

पुलिस टीम द्वारा की गई आकस्मिक कार्यवाही से मंडी संचालक समेत दलालों व मोरंग ढुलाई में लगे वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। बताते हैं कि इस मंडी का अवैध संचालन करने वाले मंडी से पुलिस, प्रशासन व पत्रकारों के नाम पर भारी वसूली करते हैं। अवैध मंडी पर कार्रवाई होने से संचालको की कमर टूट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अवैध मंडी को संचालित करने वालो के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज कराई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक