
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद में दस लोगों को मौत की नींद सुला कर घर में चैन की नींद सोने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बता दें कि बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ के समीप दिल दहला देने वाले हादसे में 10 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाला टैंकर चालक विजई उर्फ गुड्डू राठौर पुत्र मुंशीलाल राठौर निवासी दौलतपुर फफूंद औरैया जो कि बिन्दकी के राजरानी कोल्ड स्टोर से देसी घी लगभग 18 हजार किलोग्राम लाद कर बुलंदशहर के खुर्जा जा रहा था।
घर मे सो रहा था चैन की नींद
दर्दनाक हुए हादसे के बाद वह जनपद की सीमा के समीप टैंकर छोड़कर भाग खड़ा हुआ और अपने घर पहुंच कर चैन की नींद सो रहा था। पुलिस ने छापामारी कर गुड्डू राठौर को गिरफ्तार कर धारा 379, 338, 304 ऐ , 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा है पूछे जाने पर टैंकर चालक ने बताया कि उक्त मार्ग पर अपने घर भी जाने की जल्दबाजी के चक्कर में हादसा कब और कैसे हो गया यह मैं नहीं जान सका जान प्यारी होती है इसलिए मैं लगभग 9,10 किलोमीटर पैदल भाग कर नौरंगा पहुंचा और वहां से घर गया।