भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शहर के एक विद्यालय में तैनात शिक्षक का विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगभग पांच माह से वेतन ना देने की दशा में पीड़ित शिक्षक के बृद्ध पिता, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने सोमवार से अपने कुछ बुजुर्ग साथियों के साथ क्रमिक धरने पर बैठ गये।
जानकारी के अनुसार शहर के वीआईपी रोड में संचालित निजी संस्थागत विद्यालय विद्या मंदिर इण्टर कालेज में बीते कई वर्षो से शहर के चदियाना मुहल्ले निवासी आशुतोष बाजपेयी जो कि बतौर सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। बतौर पीड़ित शिक्षक जिनका विगत पांच माह से विद्यालय प्रबंधन द्वारा वेतन नहीं दिया गया। शिक्षक ने कई बार विद्यालय प्रबंध तंत्र से भी बकाया वेतन का भुगतान कराये जाने की मांग भी की लेकिन विद्यालय प्रबंध तंत्र ने शिक्षक की मांग को अनसुना कर दिया।
शिक्षक के बुजुर्ग पिता जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठे
पीड़ित शिक्षक का परिवार भुखमरी की कगार में पहुंच गया। पीड़ित शिक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी शिकायती पत्र देते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा बकाया वेतन दिलाए जाने की मांग की लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। नतीजतन पीड़ित शिक्षक के बृद्ध पिता विश्वनाथ बाजपेयी (88) वर्षीय बेटे को बकाया वेतन का भुगतान कराने के लिए अपने कुछ बुजुर्ग साथियों के साथ सोमवार से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये।
हालांकि इस सम्बंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों को आगामी 20 अप्रैल को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया है। दोनो पक्षो को सुनने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक का बकाया वेतन भुगतान शीघ्रता से कराया जाएगा।