दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिंदकी, फतेहपुर । शिक्षकों ने अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दिया यदि उनकी सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी। नगर के अंबेडकर चौराहे के समीप स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मोर्चा के आवाहन में शिक्षक चाक बंद हड़ताल में रहे। मंगलवार को शिक्षकों ने मांग किया कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 12 एवं 18 तथा 21 को नए शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 में शामिल किया जाए तथा पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
इसके अलावा वित्तविहीन विद्यालयों को वेतन वितरण अधिनियम 1971 से जोड़ने सहित 7 सूत्रीय मांग की गई। इस अवसर पर आशीष सिंह ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सभी शिक्षक चाक डाउन/ हड़ताल में रहे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी सभी समस्याएं हल नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर शिक्षक सुभाषचंद्र, नरेश कुमार, आशीष सिंह, महेश चंद्र, राहुल शुक्ला, जयप्रकाश मिश्रा, अंकित कुमार, वीरेंद्र, मिथिलेश, जीतू सचान, जितेंद्र कुमार बाजपेई, अजीत सिंह, शिवबाबू, दीपशिखा, शशांक, विपिन कुमार, गोविंद सिंह, सचिन गुप्ता, योगेश, शीलू देवी, आशुतोष, राजेश कुमार सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।