दैनिक भास्कर ब्यूरो,
थरियांव, फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली हाइवे एबी इंटर नेशनल स्कूल के समीप नलकूप विभाग की खाली पड़ी बेशकीमती जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के संबंध में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के निर्देश पर बुधवार को राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच टीम ने अवैध निर्माण को सही ठहराया। जबकि शिकायत कर्ताओं ने गलत जांच करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों ने गाटा संख्या 806 क रकबा 0.4820 हेक्टेयर नलकूप विभाग और सदर एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देकर नलकूप विभाग की भूमि को सुरक्षित करने की मांग की थी। हल्का लेखपाल अनूप सिंह ने बताया कि ऊषर भूमि गाटा 806 ख में आवासीय पट्टे का आवंटन हुआ है। कहा कि नलकूप और ऊषर विभाग की भूमि मिलजुमला नंबर है जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है वह ऊषर भूमि का नंबर है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान राकेश कुमार एक सपा नेता का करीबी है जिसकी पत्नी नलकूप विभाग में कार्यरत है। जिसके इशारे पर लेखपाल और विभागीय अधिकारी बेशकीमती जमीन पर कब्जा कराने में संलिप्त हैं।
जांच टीम ने प्रधान और उसके समर्थकों के हस्ताक्षर करवाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। शिकायतकर्ता अवधेश कुमार ने बताया कि नलकूप विभाग की अपेक्षा ऊषर भूमि का रकबा बहुत कम है लेकिन हाइवे की तरफ बेशकीमती भूमि पर तीन गुना अधिक हिस्से पर कब्जा किया जा रहा है।