फतेहपुर : भूमाफियाओं की कठपुतली नहीं बने, तो, बदले में तहसीलदार को मिला तबादला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा शासन की योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्यवन कराये जाने के लिए गुरुवार को खागा तहसीलदार रहे ईवेंद्र कुमार का स्थानांतरण डीएम श्रुति ने सदर तहसीलदार के पद पर कर दिया। जबकि सदर तहसीलदार रहे रविशंकर यादव को खागा तहसीलदार के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई। दोनों ही तहसीलदारों को जिला प्रशासन द्वारा इधर से उधर करने से आवाम के बीच तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं।

खागा और फतेहपुर के तहसीलदार की सीट बदली

कुछ लोगो ने तो इस स्थानांतरण प्रक्रिया की असली वजह खागा तहसील व कस्बा क्षेत्र के एक जिले की राजनीति में महती भूमिका निभाने वाले भू माफिया कथित भाजपा नेता की तहसीलदार ईवेंद्र कुमार से स्वयं के नाजायज व शासन विरोधी कार्यो को न करने की वजह से खासी नाराजगी होना बताया है। यही हाल कुछ सदर का भी चर्चा में है सूत्र बताते हैं एक वक्फ की जमीन का जबरन कुछ भूमाफिया भूमिधरी में दाखिल खारिज कराना चाहते थे। न होने पर एक सत्ता के नेता से मिलकर तहसीलदार का ट्रांसफर करा दिया !

स्थानांतरण का आदेश पाते ही पूर्व में खागा तहसीलदार रहे ईवेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय की सदर तहसील पहुंच अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जबकि सदर तहसीलदार रहे रविशंकर यादव ने खागा तहसीलदार का पद भार ग्रहण किया जिन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होकर सबका परिचय प्राप्त कर शासनिक योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्यवन कराया जाना व शासनिक योजनाओं का लाभ हर पात्र गरीबो तक पहुंचाया जाना व भूमि विवाद सम्बन्धित मामलों का निस्तारण न्याय पूर्वक ढंग से पारदर्शिता के साथ कराया जाना अपनी प्राथमिकता बताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें