फ़तेहपुर : दुर्गा पांडाल में नौ दिन का लेना होगा अस्थाई विद्युत कनेक्शन 

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर । आगामी दुर्गा पूजा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सोमवार को एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अधिशासी अभियंता राजमंगल सिंह, एसडीओ सदर एमएम सिद्दीकी, तहसीलदार इवेंदु, नायब तहसीलदार विजयप्रकाश तिवारी समेत समस्त विभागीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान एसडीएम श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी विभागियो को नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को सकुशल शांति पूर्वक व प्रेम सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के कहीं पर भी दुर्गा पूजा पांडाल अथवा अन्य किसी प्रकार के कोई सामूहिक कार्यक्रम न आयोजित किये जाएं। साथ ही सभी दुर्गा पूजा समितियों को नौ दुर्गा पूजा के लिए विद्युत का उपयोग करने के लिए नौ दिन का अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा। जिसके लिए प्रशासनिक व पुलिस की अनुमति लेना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पांडाल के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के लिये आयोजको को झटपट पोर्टल पर आन लाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद तुरन्त कागजी कार्यवाही को पूरी कर विभागीय अधिकारियों द्वारा आयोजकों को समिति के नाम से नौ दिन का अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा।

उन्होंने विभागियो को निर्देशित करते हुए कहा कि पूजा पांडाल में विद्युत कनेक्शन करते समय खुले तारो की जगह तारो को कवर्ड करके लगाया जाए। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। साथ ही कहा कि पांडाल से एलटी व हाईटेंशन लाइन की दूरी कम से कम दो मीटर व 33 केवी लाइन से 7 मीटर की दूरी होनी अनिवार्य है। उन्होंने सभी दुर्गा पूजा पांडाल आयोजको से दुर्गा पूजा पांडाल बनाते समय विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने व किसी प्रकार की एलटी अथवा एचटी लाइन के नीचे पंडाल न सजाए जाने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें