फतेहपुर : तीन लाख अस्सी हजार की लूट से व्यापारियों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

किशनपुर, फतेहपुर । बैंक ऑफ से लाखो की नगदी लेकर चंदापुर गढा जा रहे दो बाइक सवार युवकों से अज्ञात बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के रग्घुपुर मजरे गढ़ा गांव निवासी ऋतिक त्रिपाठी पुत्र सुशील कुमार त्रिपाठी क्षेत्र के चंदापुर गढा में बैंक आफ बडौदा बीसी केंद्र का संचालन करते हैं जिनके बगल में खागा निवासी युवक दीपक सोनी ज्वैलर्स की दुकान है। शुक्रवार को धनतेरस पर्व पर चंदापुर बीसी पॉइंट में रुपया निकालने वालों की भीड़ लगी थी तभी ऋतिक त्रिपाठी ने अपने साथी दीपक सोनी को तीन लाख 80 हजार का चेक देकर किशनपुर बैंक आफ बडौदा की शाखा नगदी लेने भेजा।

जहां से रुपया निकालने के बाद दीपक सोनी, 10 वर्षीय किशोर अभिषेक निषाद के साथ बैग में पैसा लेकर चंदापुर गढ़ा आ रहा था तभी एकडला गांव के आगे अहमदगंज तिहार गांव के बीच सुनसान जगह में दो बाइक से चार बदमाश आए जिन्होंने रूपये से भरे बैग को छीन लिया और रफू चक्कर हो गए। दीपक सोनी ने बदमाशो का कुछ दूर तक पीछा किया परंतु पकड़ नहीं सका। जिसके बाद बीसी संचालक रितिक को फोन कर घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना पर खागा सीओ, एडिशनल एसपी विजयशंकर मिश्र व एसपी उदयशंकर घटना स्थल पर पहुंचे। जिन्होंने दोनो युवकों से गहन पूछताछ की और साथ मे थाने लेकर चले गए। वहीं दो दिन पूर्व बुधवार को बीच बाजार बाइक की डिग्गी से चार लाख रुपये चोरों ने पार कर दिए थे जिसके बाद शुक्रवार फिर छिनैती हो गई। क्षेत्र में लगातार दो बड़ी घटनाओं से लोग दहशत में है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें