
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत मार्ग के नवीनीकरण कार्य में कार्यदाई संस्था द्वारा मानकों को धता बताकर कराये जा रहे कार्य के पूरा होने के पूर्व ही मार्ग उखड़ने लगा है। मार्ग की उखड़ रही गिट्टी मे लोग चोटहिल हो रहे हैं। जहानाबाद, अमौली, चांदपुर, जाफरगंज, जोनिहा मार्ग पर राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत तीन करोड़ 41लाख 28 हजार की लागत से लगभग 11 किमी0 मार्ग के नवीनीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग की कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ उसके पूर्व ही सड़क पर छोटी गिट्टी डामर से अलग होकर फैल गई है। मार्ग से प्रतिदिन आने जाने वाले राजेंद्र उत्तम, गुलाब शंकर, विमलेश, किशन आदि का आरोप है कि मिक्सिंग में डामर कम डालने एवं ठीक से न मिलाने की वजह से गिट्टी ने डामर छोड़ दिया है।
निर्माण भी नहीं हुआ पूरा, हो गया लोकार्पण
गौरतलब बात यह है कि अभी मार्ग के नवीनीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ इसके पूर्व ही सड़क की दुर्दशा देखकर आने जाने वालों में रोष व्याप्त है। हालांकि कार्यदाई संस्था द्वारा बीते शनिवार को मार्ग का लोकार्पण भी करा दिया गया जो कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत जेई डी के आर्या ने बताया कि जांच की जाएगी शीघ्र ही 4 से 5 दिन में नवीनीकरण के कार्य को पूरा करा दिया जाएगा।