दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली-चाँदपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में दिन दहाड़े हरे पेड़ो पर इलेक्ट्रॉनिक मशीने गरज रही हैं। क्षेत्र की हरियाली लकड़ी माफिया नष्ट कर रहे हैं। हरे पेड़ो की कटान से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है।पशु पक्षी चिलचिलाती धुप में छाव को तरस रहे हैं मगर वन काटने वाले माफियाओ को किसी का खौफ नही है।
वहीं थाना क्षेत्र के गौरा गांव में तीन नीम के पेड़ और नसेनिया गांव में एक आम के पेड़ पर आरा चल रहा था तभी पेड़ कटने की जानकारी वन विभाग के रेंजर को मिली। मौके में पहुँचे रेंजर क्षत्रपाल पटेल ने ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना भरवाया। वन रेंजर ने कहा कि हरे पेड़ो की कटाई पर अंकुश लग रहा है। लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही निरंतर होती रहेगी।