भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिला कारागार में जेल अधीक्षक मो० अकरम खान की निगरानी में एमए की परीक्षा के लिए चयनित चार सजा याफ्ता कैदियों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराई गई। शेष तीन अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए नैनी जेल रवाना किया गया है।
तीन को इलाहाबाद नैनी परीक्षा के लिए किया गया रवाना
मालूम हो की राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा जिला कारागार में विशेष अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई है। जिसका कोड s_2014 है। जिसका कोऑर्डिनेटर जेल अधीक्षक मो०अकरम खां को नियुक्त किया गया है। कारागार में सजा काट रहे सात सजा याफ्ता कैदियों का विश्व विद्यालय प्रयागराज से एम०ए० की परीक्षा के लिए पंजीकरण वर्तमान शिक्षा सत्र में कराया गया था।
इन सात बन्दियों में 3 बन्दियों को कारागार मुख्यालय के आदेशानुसार केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज जिला स्थानांतरित किया गया है। शेष 04 बन्दियों का एम०ए०राजनीति शास्त्र प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 04-0-42022 व 05-04-2022 एवं 06-4-2022 को कोऑर्डिनेटर मो०अकरम खान जेल अधीक्षक के निर्देशन में नकल विहीन ढंग से सम्पन्न कराई गई। कक्ष निरीक्षक के तौर पर शिक्षाध्यापक अक्षय प्रताप सिंह मौजूद रहे।