भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शहर के लोधीगंज मुहल्ला के निवासी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले एक छात्र की सकुशल घर वापसी होने पर उनके स्वजनों की आँखे खुशी से छलक उठीं, जिन्होंने पीएम मोदी का आभार ब्यक्त किया। बता दे कि कि लोधीगंज के रहने वाले घनश्याम लोधी का इकलौता पुत्र विभव कुमार यूक्रेन के विन्नेशिया शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था। जो युद्ध शुरू होने के बाद सरकार के प्रयास से सकुशल अपने घर पहुंचा। तो परिजनों ने तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया। बेटे को देखकर परिजनों के आँख में आंसू छलक आये।
पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कर जताया आभार
यूक्रेन से वापस आने के बाद विभव कुमार ने बताया कि जिस दिन से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ हम लोग डर गए थे। और खाने पीने का सामान रखकर वतन वापसी का इंतजार करने लगे थे। हमे लगता था की अब घर नहीं पहुंच सकते। जिस तरह से वहां लगातार बमबारी हो रही थी। हम लोग डरे सहमे हुए थे। लेकिन जब जानकारी हुई कि प्रधानमंत्री ने मिशन गंगा के तहत सभी को यहाँ से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया है तो कुछ हिम्मत बंधी। चार दिन पहले हम लोग भारत का झंडा लगाकर रोमानिया बॉर्डर पहुंचे। वहां से हम लोगों को भारत लाया गया।
सरकार द्वारा गाड़ी से फ़तेहपुर तक पहुंचाया गया। घर आने पर लगा कि मैं जिंदा हूँ क्योंकि वहां के हालात, बम की आवाज अभी भी कानों में गूंज रही है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूँ। पिता घनश्याम व माँ लक्ष्मी देवी ने कहा कि जब से यूक्रेन में युद्ध शुरू हुआ। तो हम डर गए थे।
बेटे से लगातार फोन पर बात कर उसको हिम्मत बढ़ाने का काम करते रहे। लेकिन डर भी लगा रहता था कि बेटा वापस आयेगा की नही लेकिन प्रधानमंत्री ने मेरे बेटे को सकुशल घर पहुंचाने का जो काम किया है। वह किसी देवी देवता से कम नहीं हैं। हम जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे। भाई को देखकर बहन सीमा देवी की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। जो भाई को देखकर रो पड़ी और केंद्र सरकार से देश में ही एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की।