दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर के पास स्थित मोदी गार्डेन में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। म्रतक की होने वाली पत्नी ने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने हत्यारोपी म्रतक की मंगेतर समेत प्रेमी व उसके एक अन्य दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर स्थित मोदी गार्डेन के अन्दर अज्ञात युवकों ने एक युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दिया था। आरोपी म्रतक के शव को घटनास्थल पर ही छोड़कर म्रतक की बाइक को लेकर मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने म्रतक की जेब मे मिले कागजातों के आधार पर म्रतक की शिनाख्त शत्रुघ्न पाल पुत्र राम खेलावन निवासी मलाका के रूप में की थी।
चौबीस घण्टे में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
पुलिस ने म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश व घटना की जांच शुरू की थी। पुलिस को म्रतक के स्वजनों ने म्रतक की शादी खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई मजरे टिकरिया गाँव मे तय होने की बात बताई थी। पुलिस जब मामले की जांच के लिए टिकरिया गांव पहुंची तो पुलिस को म्रतक की मंगेतर ननकी उर्फ अंजली पुत्री श्रीनाथ पाल के प्रेम सम्बन्ध लम्बे अर्से से उसके गांव के ही पड़ोसी प्रेमी महेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद के साथ होने की बात मालूम चली। पुलिस ने जब म्रतक की मंगेतर अंजली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने म्रतक की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए होने वाले पति शत्रुघ्न की हत्या प्रेमी महेश पुत्र शिव प्रसाद व उसके दोस्त राजन पुत्र महेश प्रसाद निवासी ग्राम पाई के साथ मिलकर करने की बात स्वीकारी।
ननकी ने बताया कि उसके प्रेमी महेश ने फोन पर शत्रुघ्न को मिलने के लिए बुलाया फिर मैदान में बैठकर शराब मिलाई। इसी दौरान धारदार हथियार से शत्रुघ्न की गर्दन काट दिया। पुलिस ने म्रतक की हत्यारोपित मंगेतर ननकी उर्फ अंजली समेत उसके प्रेमी महेश सिंह पुत्र शिव प्रशाद निवासी ग्राम टिकरिया व उसके एक अन्य दोस्त राजन निवासी ग्राम पाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही में एक अदद खून लगा चाकू, एक मोबाइल फोन, 350 रुपये की नगदी भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व घटना का खुलासा राधानगर थाना प्रभारी राजकिशोर, उपनिरीक्षक सुरजीत, प्रवीण यादव व उनके हमराहियों ने लगभग 24 घण्टो में कर दिया।