फतेहपुर : खेतों मे लगी आग ने फसलों को जलाकर किया राख, सदमें में किसान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सोमवार दोपहर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुशली का पुरवा व खड़गेपुर गाँव के बीच खड़ी गेहूँ की फसल में आग लग गई। खेतो से उठ रही आग ने किसानों के अरमानो को खेतों में ही जला दिया। खेतो पर पहुँचे ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना दमकल विभाग समेत पुलिस को देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया और बाल्टी बाल्टी पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग तीन घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि जब तक ग्रामीण आग बुझाने में कामयाब होते तब तक कई बीघे गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई। जिससे किसानों में हाहाकार मच गया।

आगजनी की त्वरित सूचना देने के घण्टो बाद तक न तो दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची न ही पुलिस जिससे ग्रामीणों में दमकल व पुलिस विभाग के प्रति खासा रोष देखने को मिला। आगजनी की सूचना पाकर पहुंची। राजस्व की टीम ने किसानों के खेतों के मुआयना कर नुकसान का आकलन किया जिन्होंने किसानों को शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...