दैनिक भास्कर ब्यूरो
खखरेरू/फतेहपुर । योगी सरकार पर्यावरण को लेकर पौधेरोपण कर पर्यावरण को और मजबूत करने की बात करती है मगर फतेहपुर में वन माफियाओं द्वारा हरे भरे वृक्षों के ऊपर बेरहहमी से आरा चलाया जा रहा है। जानकारी अनुसार विकास खण्ड धाता क्षेत्र के खखरेरू वन विभाग रेज के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरहटा में बीते दिन हरे वृक्षों की कटान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हरे नीम के बृक्ष को काटा जा रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि नीम के पेड़ को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनकर व मोहम्मद अहमद उर्फ सानू के द्वारा कटवाया जा रहा है जो बीस वर्ष पुराना है। जिसकी एक दिन पहले डाल कटवायी गयी बाद में अगले दिन नीम के पेड़ को आरे से कटवा दिया गया। इस सम्बन्ध में वन दरोगा अनिरुद्ध शुक्ला ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण के कार्य में ब्यस्त हैं यदि मामला सत्य पाया गया तो कार्यवाही निश्चित होगी।