
- अवैध खनन पर लगाम लगाने में खनिज महकमा नाकाम
- खदानों से खुलेआम हो रहा ओवरलोड परिवहन
फतेहपुर । अवैध खनन और परिवहन को लेकर जनपद हमेशा से सुर्खियों में रहा है। यहां दर्जनो अधिकारियों के निलंबन से लेकर सीबीआई जांच तक अवैध खनन में हो चुकी है मगर काली कमाई के आगे विभागीय अफसर भी नतमस्तक हो गए। कभी कभार कुछ अधिकारियों ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए प्रतिबद्धता जरूर दिखाई मगर वह भी सिंडिकेट के मायाजाल में फंस गए।
बता दें कि जनपद की अढ़ावल कंपोजिट वन खदान पर बड़ी कार्रवाई होने के बाद से अफसर आंख बंद किए हैं जिले की ओती 4, कोर्रा, अढावल की खदानों में जमकर अराजकता जारी है, माफिया व विभागीय जिम्मेदारों का ऐसा संगम है कि नियम कानून को दरकिनार कर अवैध खनन जारी है। सड़कें ओवरलोड से ध्वस्त हो रही हैं खदानों में शासन के सर्वर को फेलकर धर्मकांटे शोपीस बन गए हैं।
खदानों से खुलेआम ओवरलोड संचालन जारी है। ओती खंड 4 के जीपीएस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं जिसमें जलधारा को बांधकर धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। प्रतिबंधित मशीनों से यमुना की जलधारा से मोरंग निकाली जा रही है।
चर्चा है कि पट्टेधारक संजय पांडे को खनिज अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है जिससे बेखौफ होकर खनन कारोबारी अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं। इस बाबत एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि खनिज अधिकारी को खदान की जांच के लिए निर्देशित किया है अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।