फतेहपुर : मुकदमे की पैरवी में कोर्ट गए बृद्ध की हार्ट अटैक पड़ने से मौत

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मुकद्दमे की पैरवी में एससी एसटी कोर्ट आये खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलई गांव निवासी एक अधेड़ की कोर्ट के बाहर हार्ट अटैक से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऐलई गाँव निवासी जगरूप पासवान पुत्र सुक्खा 60 वर्षीय एससीएसटी ऐक्ट के मुकदमें का वादी था।

सोमवार को सुबह अपने चचेरे भाई राम विशाल के साथ मुकद्दमे की पैरवी करने के लिए वह जिला मुख्यालय स्थित एससीएसटी कोर्ट गया था। जहां मुकद्दमे की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही वह ह्रदयाघात पड़ने से बेसुध हो गया। उसके साथ मौजूद उसका भाई सुरक्षा कर्मियों की मदद से आनन फानन निजी साधन की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया। जहाँ चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

म्रतक के चचेरे भाई ने घटना की सूचना स्वजनों समेत पुलिस को दी। सूचना पाते ही स्वजन तुरन्त फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंच गये। जिनकी मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही मृतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया।

मृतक अपने पीछे बृद्ध पत्नी सम्पतिया व तीन पुत्रों अवधेश, सर्वेश व महेश को रोता बिलखता छोड़ गया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सदर अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक