फतेहपुर । कानपुर फतेहपुर के बीच रेलवे स्टेसन कंसपुर गुगौली के पास मुरादीपुर क्रासिंग पर उत्तर मध्य रेलवे के द्वारा उपरगामी सेतु का निर्माण हो रहा है जो तीन साल का समय बीत जाने के बाद भी अधूरा है जबकि इसका करीब 60 प्रतिशत काम सिर्फ एक वर्ष में ही हो गया था। अब तीन साल के बाद महाप्रबंधक समन्वय डीएफसीसीआईएल0 प्रयागराज पश्चिम के आदेशानुसार रेलवे क्रासिंग अनिश्चितकाल के लिए बन्द कर दी गई है
जिससे करीब बीस गांव से अधिक के लोगों को आवागमन में लगभग 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। ज्ञात हो कि इस पुल का निर्माण गलवानो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कार्यदाई संस्था के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका काम इतना सुस्त है कि यदि यही रफ्तार रही तो करीब दस वर्षों में पुल का निर्माण हो पाना भी असम्भव प्रतीत हो रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X